विजिबिलिटी 50-60 फिट तक सीमित रही, फसलों को होगा लाभ
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली समेत आसपास के क्षेत्र में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी दोपहर तक घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान ठंड का प्रकोप भी नजर आया। कोहरे के कारण जहां वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा तो वहीं भारी ठंड के बावजूद बच्चों को स्कूल जाना पड़ा। शीतलहर के साथ छाए घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह के समय विजिबिलिटी मात्र 50 से 60 फिट तक सीमित रहने से वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। कोहरे की स्थिति इतनी गंभीर थी कि लोग देर तक अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए। सुबह से ही कोहरा पानी की बूंदों की तरह बरसता रहा। ठंड से बचने के लिए लोगों ने जहां अलाव का सहारा लिया तो वहीं बुजुर्ग दोपहर तक रजाई में दुबके रहे। शीतकालीन अवकाश के बाद बुधवार को विद्यालय खुल जाने के कारण छोटे बच्चों को भी इस कड़ाके की ठंड में स्कूल जाना पड़ा। इधर, किसानों का कहना है कि यह कोहरा फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगा। यदि इसी प्रकार तापमान में गिरावट बनी रही तो अबकी बार रबी फसलों की बंपर पैदावार की संभावना रहेगी।