कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
मिड डे मील योजना के अंतर्गत गुरुवार को आयुक्त तथा जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोयती एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुटेरी का दौरा कर भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, भंडारण, पन्नाधाय बाल गोपाल योजना, दूध वितरण आदि व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। विद्यालयों में साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भंडारण के उचित रखरखाव हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस निरीक्षण में मिड डे मील प्रभारी राकेश कुमार अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
2025-05-01