KOTPUTLI-BEHROR: विकास की रफ्तार तेज: जिला कलक्टर ने दिए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश

KOTPUTLI-BEHROR: विकास की रफ्तार तेज: जिला कलक्टर ने दिए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज

जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने बजट घोषणाओं से जुड़े विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने अधिकारियों को भूमि चिन्हिकरण, आवंटन, डीपीआर तैयार करने और टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा ताकि विकास योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द आमजन तक पहुंचे। उन्होंने उन कार्यों पर विशेष ध्यान देने को कहा, जो अब तक शुरू नहीं हो सके हैं, और प्रगतिरत परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग पर जोर दिया।

बुनियादी सुविधाओं पर विशेष फोकस

कलक्टर ने पेयजल आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत और विद्युत आपूर्ति की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीएचईडी को गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति को मजबूत करने को कहा, जबकि पीडब्ल्यूडी को शहरी सड़कों की मरम्मत शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए गए।

सम्पर्क पोर्टल मामलों के शीघ्र निस्तारण पर जोर

बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए, एवरेज डिस्पोजल टाइम सुधारने और जिले की रैंकिंग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने भी विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने को कहा। बैठक में जिला रसद अधिकारी शशि शेखर शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि महेंद्र जैन, सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share :

1 Comment

  1. slot365 link alternatif là một nhà cái cá cược uy tín mang đến cho mọi người không gian giải trí an toàn và trọn vẹn. Để giúp mọi người hiểu rõ hơn về nền tảng trực tuyến thu hút hàng nghìn người tham gia ngày, chúng tôi đã tổng hợp chi tiết thông tin quan trọng về sân chơi qua bài viết. Khám phá ngay!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *