कचहरी परिसर में हुआ हादसा, बड़ी घटना टली
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के आजाद चौक स्थित कचहरी परिसर में जिम्मेदारों की भारी लापरवाही उजागर हुई है। यहां एसडीएम कार्यालय के बेहद नजदीक लगी हाईमास्ट लाइट के पोल पर आए करंट ने दो सांडों की जान ले ली। मजे की बात तो यह है कि हाईमास्ट लाइट खराब होने और पोल में करंट आने की बार-बार शिकायत नगर परिषद् में की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गनीमत रही कि यह हादसा बारिश के बाद रात के समय हुआ। दिन के समय यहां वकीलों समेत सैंकड़ों लोगों का जमावड़ा रहता है। जानकारी के मुताबिक, कचहरी परिसर में जहां यह पोल स्थापित है, उसके ठीक सामने एसडीएम का कार्यालय मौजूद है। यहां दिन के समय सैंकड़ों लोग जमा रहते हैं। रात्रि को अचानक आई बारिश के दौरान विद्युत करंट फैल गया और उसकी चपेट में आने से दो सांडों की मौके पर ही मौत हो गई। परिसर में मौजूद मंदिर के पुजारी ने घटना की सूचना नगर परिषद् को दी। इत्तला पर पुलिस और नगर परिषद् के कार्मिक मौके पर पहुंचे। एडवोकेट मनोज पंडित, आशु शर्मा, समाजसेवी शंकरलाल समेत अनेक लोगों ने बताया कि हाईमास्ट लाइट अक्सर खराब रहती है। पहले भी इस पोल पर करंट आने की शिकायत नगर परिषद् में की गई थी, लेकिन किसी ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। कचहरी परिसर में दिन के समय भारी भीड़ रहती है। यदि दिन के समय यह हादसा हुआ होता तो कई लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता था।