दिव्यांगों को मिली ट्राईसाईकिलें और व्हीलचेयर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कायक्रमों की श्रृंखला में रविवार को राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली के सभागार में अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला प्रशासन ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत दिव्यांगजनों और अन्य पात्र लाभार्थियों को सहायता प्रदान की। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर कल्पना अग्रवाल तथा कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल व सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत ने दिव्यांगजनों को 37 व्हीलचेयर और 41 ट्राईसाईकिल, 9 ब्लाइंड स्टिक, 2 वाकर, 18 हियरिंग एड वितरित की। सहायता पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से झूम उठे।
दिव्यांगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा
कार्यक्रम में ट्राईसाइकिल व व्हीलचेयर पाकर दिव्यांगजनों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक ने कहा इस साईकिल से मेरी नई जिंदगी की शुरुआत होगी। अब मैं स्वतंत्र रुप से अपने कार्यों को कर पाउंगा। यह शिविर मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
ये रहे मौजूद
जिला स्तरीय कार्यक्रम में कोटपूतली उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक एमके जैन, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल, पूर्व चेयरमैन महेन्द्र सैनी, जयराम गुर्जर, कमल कसाना, रघुवीर गोयल, कमल सैनी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।