कोटपूतली थाना पुलिस ने की कार्रवाई
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
स्थानीय थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गायब हुए एक नाबालिग को 72 घंटे के अंदर दस्तयाब करने में कामयाबी पाई है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि 9 फरवरी को 13 वर्षीय बालक हिम्मत सिंह उर्फ हैप्पी खेलने के लिए घर से बाहर निकला था, जो वापस नहीं लौटा। परिवादी रविन्द्र सिंह द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर तुरंत एएसपी वैभव शर्मा व डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश शर्मा की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। टीम ने विभिन्न सूचनाओं और सीसी फुटेज के माध्यम से बालक की तलाश शुरु की और अब पुलिस ने बालक को दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।