कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर सोमवार को जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक पीएमओ डा.नरेश छीपी ने नर्सिंग स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मरीजों की सेवा ही हमारा धर्म है। हमें निस्वार्थ भाव से कर्तव्य निभाना चाहिए। नर्सिंग अधीक्षक पूरण सिंह शेखावत ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 1820 में हुआ था और उन्होंने क्रीमियन युद्ध के दौरान रातभर जागकर घायलों की सेवा की और इसी कारण उन्हें लेडी विद द लैंप कहा गया। इस अवसर पर राजाराम यादव, बलबीर यादव, सुरेश कुमार, रमाकांत यादव, जयदयाल यादव, गजानंद सिंह तंवर सहित अनेक नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे। इसी क्रम में राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नागाजी की गौर में भी राजस्थान राज्य संयुक्त नर्सेज एसोसिएशन कोटपूतली-बहरोड़ के जिलाध्यक्ष एसएनओ लालचन्द यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यादव ने कहा कि नर्सिंग कर्मियों को बिना किसी भेदभाव और स्वार्थ के मरीजों की सेवा करनी चाहिए, यही सच्चे स्वास्थ्यकर्मी की पहचान है। पूरे जिले में इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ के योगदान को सम्मानपूर्वक याद किया गया।
2025-05-12