KOTPUTLI-BEHROR: लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा में करें लंबित प्रकरणों का निराकरण – ज़िला कलेक्टर

KOTPUTLI-BEHROR: लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा में करें लंबित प्रकरणों का निराकरण – ज़िला कलेक्टर

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज

राजस्व कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से राजस्व अधिकारी पूरा करें, ताकि लोगों को अपने राजस्व से संबंधित मामलों में त्वरित न्याय मिल सके। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने यह बात ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त राजस्व अधिकारियों से राजस्व समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। जिला कलक्टर श्रीमती अग्रवाल ने राजस्व न्यायालय में लम्बित प्रकरणों, नामान्तकरण, सीमा ज्ञान, पत्थरगढ़ी के लम्बित प्रकरणों पर समीक्षा, रास्ते के प्रकरण, नवीन राजस्व ग्रामों, मासिक मानचित्र में निस्तारित एवं लम्बित रहे प्रकरणों तथा गैर खातेदारी से खातेदारी के समस्त लम्बित प्रकरणों, ऑनलाईन भूमि सम्परिवर्तन के लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में, राजस्व वसूली के प्रकरणों पर समीक्षा की एवं सभी तहसीलदारों को लंबित मुद्दों के निराकरण के लिए निर्देशित किया। बैठक में ज़िला कलेक्टर ने ज़िले की राजस्व वसूली एवं गिरदावरी की समीक्षा कर राजस्व अधिकारियो को प्रभावी दिशा निर्देश प्रदान किए | बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालयों में दायर अवमानना प्रकरणों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने ऐसे प्रकरणों पर जल्द से जल्द जवाब दाखिल करने सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पेंशन संबंधी प्रकरणों का भी निस्तारण त्वरित गति से करने के लिए, राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों का निस्तारण कर आमजन को राहत देने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक के दौरान सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार नायब, तहसीलदार व राजस्व से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *