बजट घोषणाओं व सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रमों की तैयारियों के निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रमों की तैयारियों व विभागीय प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सरकार से मिले दिशा निर्देशों के अनुरूप तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 12 से 15 दिसंबर तक जिलों में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों से जुड़े कार्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारी शुरू करें। एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी विभाग आवश्यक तैयारियां शुरू कर दें। उन्होंने सम्भावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बिजली, पानी, सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति एवं समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, सम्पर्क पोर्टल, सीएमओ आदि की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की। इस दौरान सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत, जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव, उद्यानिकी विभाग के उप निदेशक सरदारमल यादव, आईटी विभाग के प्रोग्रामर मनोज गोठवाल, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र जैन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।