KOTPUTLI-BEHROR: जिला न्यायालय की मांग तेज, कोटपूतली बंद आज

KOTPUTLI-BEHROR: जिला न्यायालय की मांग तेज, कोटपूतली बंद आज

वकीलों ने शहर में निकाली विशाल रैली, क्रमिक अनशन 21वें दिन भी जारी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में जिला न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ का आंदोलन लगातार 21वें दिन भी जारी रहा। संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर के नेतृत्व में वकीलों ने न्यायालय परिसर में क्रमिक अनशन और अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखी। आंदोलन के समर्थन में एडवोकेट बदलूराम जाट, किशन यादव, सुरेंद्र बबेरवालए, देवेंद्र गुर्जर, केके गुर्जर भूख हड़ताल पर बैठे। वकीलों ने मुख्य बाजारों में पैदल मार्च करते हुए व्यापारियों से बुधवार को संपूर्ण कोटपूतली बंद रखने की अपील की। इस दौरान महिला अधिवक्ताओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। वकीलों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए जिला न्यायालय की स्थापना की मांग को बुलंद किया।

व्यापारिक और सामाजिक संगठनों का समर्थन

संघ के अध्यक्ष उदय सिंह तंवर ने बताया कि इस आंदोलन को व्यापक समर्थन मिल रहा है। व्यापार महासंघ अध्यक्ष मैथिली शरण बंसल, वस्त्र व्यापार संघ अध्यक्ष होशियार सिंह कसाना, मीणा आदिवासी समाज अध्यक्ष दिनेश मीणा, स्वच्छता सेवा दल के प्रवीण बंसल और युवा रेवोल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी सहित निजी कॉलेजों और स्कूलों ने भी इस बंद का समर्थन किया। इसके अलावा अखिल भारतीय योगी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सुरेलिया, महात्मा ज्योतिबा फूले सब्जी मंडी समिति अध्यक्ष रमेश चंद सैनी, पूर्व चेयरमैन महेंद्र कुमार सैनी, पार्षद सुषमा सैनी और पार्षद सीताराम सैनी ने भी अभिभाषक संघ को समर्थन दिया।

आज विशाल आम सभा भी होगी

डीजे कोर्ट की मांग को लेकर बुधवार को सुबह 11 बजे अग्रसेन तिराहे पर विशाल आम सभा का आयोजन किया जाएगा। सभी व्यापारिक, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है। अभिभाषक संघ और व्यापार संघ ने कोटपूतली के सभी बाजारों और दुकानों को पूर्ण बंद रखने का ऐलान किया है। व्यापारिक संगठनों ने भी समर्थन देते हुए जनता से कोटपूतली बंद में सहयोग करने की अपील की।

मांग पूरी होने तक आंदोलन

अधिवक्ताओं ने साफ कर दिया कि जब तक कोटपूतली में जिला न्यायालय की स्थापना नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अभिभाषक संघ के इस संघर्ष को व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और आम जनता का अच्छा-खासा समर्थन मिल रहा है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *