KOTPUTLI-BEHROR: जिला स्तरीय बैंकिंग सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक

KOTPUTLI-BEHROR: जिला स्तरीय बैंकिंग सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला स्तरीय बैंकिंग सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को एडीएम ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। एडीएम ने विभिन्न सरकारी योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2024-25 सितंबर तिमाही की प्रगति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बैंकिंग सेवा में डिजिटल के उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा कर प्रगति लाने, डिजिटल लेनदेन मे फ्रॉड एवं धोखाधड़ी से सतर्क रहने के लिए ग्राहकों को जागरुक करने पर बल दिया। एडीएम ने लम्बित प्रकरणों पर माइको प्लानिंग करने के भी निर्देश दिए। अग्रणी जिला प्रबन्धक मुकेश गुर्जर ने बताया कि इसमें जिले की वार्षिक साख योजना अनुसार प्राथमिक क्षेत्र में कृषि क्षेत्र में 5271 करोड़, उद्योग क्षेत्र में 1902 करोड़ एवं अन्य क्षेत्र में 435 करोड़ के लक्ष्य बैंकों को प्रदान किए है। जिसमें सितंबर तिमाही तक कुल प्रगति 3389 करोड़ रही, जो कि वार्षिक लक्ष्य का 59.39 प्रतिशत है। इस दौरान अग्रणी जिला अधिकारी रिजर्व बैंक अक्षय गुंबर, क्षेत्रीय प्रबंधक बीआरकेजीबी एमएल कुलदीप, नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक मीनाक्षी मीणा, जिला उद्योग केंद्र भिवाड़ी के महाप्रबंधक सरजीत खोरिया, पार्षद प्रेम देवी सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *