कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग तथा रोजगार सेवा निदेशालय के तत्वावधान में 5 मार्च को कोटपूतली के राजकीय आईटीआई में दूसरा द्वितीय जिला स्तरीय रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। मेले के मुख्य अतिथि विधायक हंसराज पटेल होंगे, जबकि अध्यक्षता सभापति पुष्पा सैनी करेंगी। सहायक निदेशक कुंतल सैनी ने बताया कि शिविर में 16 से अधिक निजी कंपनियां भाग लेंगी, जो अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवाओं को नीमराना, बहरोड़, बावल, भिवाड़ी, अलवर और नोएडा क्षेत्र में नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी। मेले में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक और बीटेक योग्यताधारी युवा भाग ले सकते हैं।
2025-03-03