भारत रत्न अटल बिहारी के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प
सुशासन की शपथ ली, साप्ताहिक स्वच्छता अभियान का आगाज
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ। इसके साथ उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन भी जिलेभर में हुआ। इस मौके पर सभी लोगों ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया और सुशासन की शपथ ली। साथ ही 31 दिसंबर तक चलने वाले साप्ताहिक स्वच्छता अभियान का शुभारंभ भी अतिथियों द्वारा किया गया। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हंसराज पटेल की धर्मपत्नी राधा देवी थी, जबकि अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर ने की। अतिथि के रुप में एएसपी नेम सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, तहसीलदार सौरभ गुर्जर, नगर परिषद् आयुक्त फतेह सिंह मीणा, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री श्रीमती आरती सिंह, माया पटेल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने वाजपेयी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके पश्चात वाजपेयी का विस्तृत जीवन परिचय सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। एडीएम योगेश कुमार डागुर सहित तहसीलदार सौरभ गुर्जर, व्याख्याता मुकेश कुमार अग्रवाल व अन्य लोगों ने वाजपेयी के जीवन, व्यक्तित्व, राजनीतिक यात्रा, समाजसेवा, पत्रकारिता साहित्य एवं अन्य क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर विस्तार के साथ प्रकाश डाला और उनके द्वारा लिखित कविताएं पेश की।
अपने दायित्वों का निर्वहन करें: एडीएम
कार्यक्रम में एडीएम योगेश कुमार डागुर ने कहा कि सभी नागरिक सुशासन के संकल्पों को जीवन में आत्मसात करें। सुशासन की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस पर संकल्प लेते हुए सभी लोग अपने कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट विकास जांगल ने किया। ज्ञात रहे कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को प्रतिवर्ष सुशासन दिवस के रुप में मनाई जाती है। कार्यक्रम में डीटीओ सुनील कुमार सैनी, केवीएसएस के मुख्य व्यवस्थापक ओपी यादव, एईएन अनिल जोनवाल, सभापति प्रतिनिधि दुर्गाप्रसाद सैनी, पार्षद मनोज गौड, नाहर सिंह पायला, मुखिया पायला, रामकरण सूद, मनोज अग्रवाल सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Share :