कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वावधान में गुरुवार को मंडल स्तरीय राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर का आयोजन मोहनपुरा ग्राम स्थित महात्मा गांधी विद्यालय किया गया। शिविर का उद्घाटन एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी एवं समाजसेवी जगमाल सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर किया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि स्काउट आंदोलन विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी आंदोलन है। देश में सुनागरिक निर्माण करना, अनुशासन और सेवा कार्य ही स्काउट की पहचान है। हंसराज यादव ने बताया कि शिविर में कोटपूतली से 121, विराटनगर से 66, शाहपुरा से 13 व पावटा से 8 स्काउट्स भाग ले रहे हैं। शिविर में 32 विद्यालयों से यूनिट लीडर के साथ स्काउट विभिन्न 16 विषयों की परीक्षा देंगे। प्रथम दिवस स्काउट आंदोलन के सिद्धांत, चिन्ह सैल्यूट, नियम प्रतिज्ञा, राष्ट्रगान, ध्वज शिष्टाचार, टोली विधि आदि विषयों की परीक्षा आयोजित हुई। प्राचार्य अशोक सुरेला ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य परीक्षक कैलाश चंद गौड़, सचिव रामबीर यादव, विराटनगर सचिव फूलचंद मीणा, कमलेश कुमार, सीताराम गुप्ता, हीरालाल स्वामी, इंद्राज, नाथूराम यादव सहित 13 स्वतंत्र परीक्षक उपस्थित रहे। शिविर का निरीक्षण जिला संगठन आयुक्त शरद शर्मा ने किया।
2024-12-05