राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने संभागीय आयुक्त श्रीमती आरुषी मलिक बुधवार को कोटपूतली पहुंची और विभिन्न बूथों व जांच केन्द्रों का निरीक्षण कर जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त असलम खान, जिला कलेक्टर श्रीमती शुभम चौधरी तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती रंजीता शर्मा के साथ कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के गोनेड़ा चेकपोस्ट तथा विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रागपुरा स्कूल स्थित पोलिंग बूथों का सघनता से निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ से एएमएफ, रैंप, टॉयलेट, विद्युत, पानी, मतदान कक्ष, हाऊस टू हाउस सर्वे, वोटर लिस्ट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने मतदाताओं एवं ग्रामीणों से पिछले चुनाव एवं कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली और सभी बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि जहां महिला मतदान प्रतिशत कम है, वहां सभी बीएलओ महिला मतदाताओं को जागरुक करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विशेष स्वीप कार्यक्रम संचालित करें। संभागीय आयुक्त बीएलओ को मतदाता सूची को शत-प्रतिशत शुद्ध करने की हिदायत भी दी। इस दौरान कोटपूतली निर्वाचन अधिकारी मुकुट सिंह व विराटनगर निर्वाचन अधिकारी मूलचंद लूनिया, तहसीलदार सौरभ सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!