KOTPUTLI-BEHROR: डीजे कोर्ट की मांग पर अड़े वकील, अनशन जारी

KOTPUTLI-BEHROR: डीजे कोर्ट की मांग पर अड़े वकील, अनशन जारी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में जिला न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन तेज हो गया है। 51वें दिन भी जिला अभिभाषक संघ का कार्य बहिष्कार और क्रमिक अनशन जारी रहा। संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर के नेतृत्व में रुपेश सेहरा, सुभाष चंद मीणा, किशनलाल यादव, दिनेश गुर्जर और राजकुमार कुमावत अनशन पर बैठे। संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 6 अप्रैल को हजारों की संख्या में अधिवक्ता, जनप्रतिनिधि और आमजन दांडी न्याय यात्रा के रुप में कोटपूतली से बालकनाथ धाम बावड़ी पावटा तक पैदल मार्च करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इससे पहले 4 अप्रैल को संघ के सदस्य पीले चावल बांटकर अधिकतम लोगों को इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान करेंगे। बैठक में वकीलों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और स्पष्ट किया कि डीजे कोर्ट कोटपूतली के अलावा अन्यत्र नहीं जाने देंगे। इस मौके पर भाजपा नेता मुकेश गोयल सहित वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सैनी, सुरेश मीणा, केके शर्मा, दिनेश यादव, भूपेश शर्मा, रेखा चतुर्वेदी, संजू यादव सहित काफी संख्या में वकील मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *