KOTPUTLI-BEHROR: डीजे कोर्ट की मांग: वकीलों का आंदोलन जारी

KOTPUTLI-BEHROR: डीजे कोर्ट की मांग: वकीलों का आंदोलन जारी

क्रमिक अनशन पर बैठे वकील

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला अभिभाषक संघ कोटपूतली में ही डीजे कोर्ट की स्थापना की मांग को लेकर अडिग है और इसे लेकर संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर की अगुवाई में लगातार 46 दिनों से धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ क्रमिक अनशन भी किया जा रहा है। शनिवार को एडवोकेट भोजराज यादव, नरेश यादव, किशनलाल यादव, विश्वेंद्र सिंह और पीयूष वर्मा ने क्रमिक अनशन किया। इसी दौरान अभिभाषक संघ की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से एक अधिवक्ता को अनियमित एवं विधि-विरुद्ध आचरण के कारण संघ की सदस्यता से निष्कासित करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान संघ के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह वर्मा, सचिव हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र रावत, रामकिशन शर्मा, अमरसिंह, सुरेश मीणा, योगेश सैनी, नवीन सैनी, विकास मीणा, विजय सैनी, अजय तंवर, नीरज नैनावत, मनोज चौधरी समेत काफी संख्या में वकील मौजूद रहे।

Share :

1 Comment

  1. Một trong những yếu tố quan trọng nhất để đánh giá uy tín của một nhà cái trực tuyến là các giấy phép hoạt động. link 188v tự hào sở hữu các giấy phép do các tổ chức có thẩm quyền cấp, đảm bảo tính hợp pháp và minh bạch trong mọi hoạt động của mình.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *