कंट्रोल रुम से सीसीटीवी से निगरानी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के निष्पक्ष एवं पारदर्शी आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल तथा एडीएम व परीक्षा नोडल अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा उपायों और आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम कल्पना अग्रवाल और एडीएम सहारण ने परीक्षार्थियों की सत्यापन प्रक्रिया को बारीकी से परखा कि परीक्षा केंद्रों पर बायोमीट्रिक एवं फेस रेकग्निशन तकनीक के माध्यम से अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है या नहीं, ताकि फर्जी परीक्षार्थियों को रोका जा सके। उन्होंने हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर और अन्य सुरक्षा तकनीकों के प्रभावी उपयोग के निर्देश दिए।
क्राउड मैनेजमेंट के कड़े निर्देश
डीएम ने पुलिस व परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़भाड़ न हो और यातायात सुचारु रुप से संचालित रहे। उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सुरक्षा अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। परीक्षा की निष्पक्षता और सुरक्षा के मद्देनजर एडीएम कार्यालय में एक विशेष कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। यहां से सीसीटीवी कैमरों के जरिए परीक्षा केंद्रों की सतत निगरानी की जा रही है। एडीएम ने परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौंचालय, बिजली और चिकित्सा सहायता जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को भी परखा।
आज भी होगी परीक्षा
एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि आज दोनों पारियों में आवंटित कुल 20 हजार 798 में से कुल 1601 परीक्षार्थी अनपुस्थित रहे। शुक्रवार को भी जिले के 36 परीक्षा केंद्रों पर 13 हजार 500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रशासन ने परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।
Share :