KOTPUTLI-BEHROR: पेयजल समस्या व्याप्त, टंकी का निर्माण बंद

KOTPUTLI-BEHROR: पेयजल समस्या व्याप्त, टंकी का निर्माण बंद

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली के कुजोता ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत टंकी का निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ज्ञात रहे कि गांव में लंबे समय से पेयजल की किल्लत बनी हुई है। उसके बावजूद जलदाय विभाग गहरी नींद में है। कई बार शिकायत करने और समस्याओं से अवगत कराए जाने के बावजूद पेयजल समस्या से निजात दिलाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है और लंबे समय से काम पूरी तरह से बंद है, जबकि गांव के कई हिस्सों में पानी की पाइपलाइन भी बिछाई जा चुकी है। टंकी का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने जल्द ही अधूरी टंकी का निर्माण कार्य पूरा कर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। मामले में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता शिशुपाल सैनी का कहना है कि टंकी के निर्माण को लेकर गांव में विवाद हो गया था। काफी प्रयासों के बाद भी विवाद नहीं थमा तो टंकी का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। इस संबंध में अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा जाएगा।

Share :

2 Comments

  1. Bạn có bao giờ thắc mắc về khả năng ứng dụng công nghệ blockchain để tăng cường tính minh bạch cho các thuật toán RNG? Đây chính là hướng phát triển tai xn88 đang nghiên cứu để nâng cao trải nghiệm người dùng trong tương lai.

  2. Bạn cần truy cập đúng trang chủ xn88 google play, sau đó điền đủ các thông tin cần thiết. Hãy đảm bảo thông tin này được nhập chính xác đầy đủ, vì đây sẽ là những thông tin quan trọng để bạn có thể đăng nhập và thực hiện giao dịch sau này.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *