42 स्थानों पर 22 लाख का जुर्माना
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सोमवार को कोटपूतली में बिजली चोरी के खिलाफ चले अभियान में 42 अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता शहर व ग्रामीण एवं तकनीकि टीम द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ अमाई, डाबला रोड, श्याम विहार, मनु विहार, सुंदरपूरा रोड, श्याम मंदिर के पीछे, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, पुलिस थाने के पीछे एवं नगरपालिका पार्क के आसपास क्षेत्र में सघनता से जांच की गई जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं के 42 जगहों पर छापा मारकर लगभग 22 लाख रुपए की राशि की वीसीआर भरकर जुर्माना निर्धारित किया गया साथ ही सहायक अभियंता ने बताया कि 5 हजार से अधिक राशी वाले बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद के आदेश जारी कर उनके मोबाईल फोन पर बकाया राशि की सूचना भेजी जा चुकी है।