विद्युत जनित हादसे में 85 प्रतिशत दिव्यांग हो गया था अशोक कुमार
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्ट्रेट में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान विद्युत जनित हादसे के शिकार व्यक्ति को काफी राहत मिली। समीप के भालोजी ग्राम निवासी अशोक कुमार पुत्र छीतर मीणा ने अपनी पीड़ा जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल के समक्ष रखते हुए बताया कि वह विद्युत जनित दुर्घटना के कारण 85 प्रतिशत तक शारीरिक रुप से अपंग हो चुका है, लेकिन अब तक उन्हें मुआवजा राशि नहीं मिली। जिला कलक्टर ने मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए इस मामले पर तुरंत संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों से प्रकरण की जानकारी लेकर तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। आदेशानुसार अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग मनोज गुप्ता के निर्देशन में अधिकारियों की कार्रवाई के पश्चात अशोक कुमार को 4 लाख 25 हजार रुपये की मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया गया। इस सहायता से अशोक कुमार और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली। उन्होंने सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे फैसले पीडि़तों को एक नई उम्मीद और जीवन जीने की ताकत देते हैं।