कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के कृषि महाविद्यालय में गुरुवार को विश्व मृदा दिवस मनाया गया। जिसमें मिट्टी की देखभाल, माप निगरानी व प्रबंधन पर जोर देते हुए इस पर चर्चा की गई। इस दौरान महाविद्यालय के डीन डा.सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि मृदा हमारी मां है और इससे ही हमारा जीवन है। रसायनों के अत्यधिक प्रयोग से हमारी मृदा बीमार हो रही है। इससे मानव, जानवर व जल के जीवों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। संयोजिका डा.सुशीला एचरा ने कॉलेज की मृदा प्रयोगशाला में विभिन्न प्रकार की मिट्टियों, चट्टानों व खनिजों का म्यूजियम बनाने का आश्वासन दिया। सहायक निदेशक डा.डीके बैरवा मृदा व जलवायु परिवर्तन पर प्रकाश डाला। डा.विष्णु शंकर मीना स्वयंसेवकों से मृदा संरक्षण के प्रति गांवों में जागरुकता फैलाने की बात कही। अंत में डा.नीरज मीना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डा.पार्वती दीवान, डा.प्रवीण पिलानियां, दीपक सैनी, चेतना, विजय सिंह यादव, अजय, सुमन, सचिन कुमार एवं सरजीत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2024-12-05