KOTPUTLI-BEHROR: डा.अंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने दिया जोर

KOTPUTLI-BEHROR: डा.अंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने दिया जोर

डा.भीमराव अंम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रमों के आयोजन हुए। यहां नगर परिषद् पार्क में मेघवाल विकास समिति के जिलाध्यक्ष सुबेसिंह मोरोडिय़ा की अगुवाई में लोगों ने डा.अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में सुबेसिंह मोरोडिय़ा ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता कायम करने और उनके आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही। इस दौरान मदनलाल आर्य, बदलूराम आर्य, प्रहलाद आर्य, अनिल आर्य, रत्तिराम जिलोवा, हरिपाल आर्य, ओमप्रकाश आर्य, कैलाश चंद, श्रीराम आर्य, पिंटू आर्य समेत अनेक लोग मौजूद रहे। दूसरी ओर डा.अम्बेडकर विचार मंच की ओर से बीएल सिंघल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंच के जिला संयोजक सीएम वर्मा ने बताया कि लोगों ने पुष्प अर्पित कर मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मंच के कार्यवाहक अध्यक्ष हरिपाल वर्मा, बुधराम आर्य, रामसिंह मैनेजर, दुलीचंद आर्य, गंगादीन आर्य, जगदीश मेघवाल, ख्यालीराम बुनकर, भगवान सहाय, बनवारीलाल रजक, ओमप्रकाश सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इधर, बुचारा ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य पूरणचंद कसाना की अध्यक्षता में ड.अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान पूरण कसाना ने अंबेडकर जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक समरसता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य सूरज पहाडिय़ा, रामकुमार मीणा, कैलाश गुर्जर, रेखराज, जितेंद्र बांसीवाल, रमेश मीणा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *