हंस कॉलेज में भारतीय शिक्षण मण्डल का कार्यक्रम
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के हंस पीजी कॉलेज में बुधवार को भारतीय शिक्षण मण्डल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा.अशोक चौहान ने विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने पर जोर देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण राष्ट्र व समाज के लिए समर्पित किया। विवेकानन्द को एक देशभक्त सन्यासी के रूप में जाना जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के निदेशक उमेश बंसल ने कहा कि राष्ट्र व समाज उन्हीं व्यक्तियों को याद करता है, जो समाज व राष्ट्र के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने युवा शक्ति को अनुशासन का महत्व भी बताया। प्रिंसिपल डा.एसके शर्मा ने कहा कि विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति के वास्तविक जीवन मूल्यों का विश्व भर में प्रचार किया। बीएड कॉलेज के प्राचार्य मुकेश कुमार यादव ने कहा कि हमें विवेकानंद के जीवन से सीख लेनी चाहिए तथा राष्ट्र व समाज के लिए सदैव समर्पित रहना चाहिए। छात्रा कोमल ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी तथा छात्रा निधि सैन ने भारतीय शिक्षण मण्डल के ध्येय मंत्र तथा ध्येय वाक्य प्रस्तुत किए। मंच संचालन सरोज यादव ने किया। इस दौरान सुनील सैनी, दयानन्द माण्डैया, सरोज यादव, पूजा बंसल, आनन्द शर्मा, सुनील कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।