KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में जारी है मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर, स्वीप गतिविधियां आयोजित कर किया जागरुक

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में जारी है मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर, स्वीप गतिविधियां आयोजित कर किया जागरुक

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले भर में विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर श्रीमती शुभम चौधरी के निर्देश पर स्वीप प्रकोष्ठ विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रहा है। बुधवार को यहां के राजपूताना पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास ने कहा कि एक सच्चे लोकतांत्रिक देश की कुशलता व स्थापना के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में बीडीओ राजकुमार, एबीडीओ महेंद्र कुमार, शेरसिंह, हंसराज यादव, रोशनलाल गुर्जर आदि ने भी विचार रखे। कॉलेज के प्राचार्य डा.एचएन धोलीवाल ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने पर बल दिया। कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। दूसरी ओर हंस कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा.एसके शर्मा ने कहा कि बेहतर सरकार बनाने के लिए सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करना चाहिए।

राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज में भी मानव श्रृंखला सहित पोस्टर, स्लोगन, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभागियों ने निर्वाचन एवं मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। प्रतिभागियों से मतदान संकल्प पत्र भरवाए गए। प्राचार्य डॉ.सुरेन्द्र सिंह यादव ने सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। राजकीय पाना देवी कन्या कॉलेज में भी भाषण, रंगोली, पोस्टर, नारा लेखन एवं चित्रकला गतिविधियों को आयोजन किया गया। सीईओ रामनिवास व अन्य अधिकारियों ने छात्राओं से आमजन को जागरुक करने की अपील की। प्राचार्य डा.राजेन्द्र कुमार सिंह ने सभी छात्राओं से संकल्प पत्र भरवाए। अंत में प्रतियोगिता की विजेताओं को सम्मानित किया गया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *