सरकार की नीतियों से दिखाई नाराजगी और दी आंदोलन की चेतावनी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के बैनर तले सोमवार को जिले के काफी कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और 17 सूत्री मांग पत्र को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के हालिया बजट को कर्मचारियों के लिए निराशाजनक बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से उन्हें वेतन विसंगतियों को दूर करने और खेमराज कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की उम्मीद थी, लेकिन बजट में इन मांगों की अनदेखी की गई। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा की अगुवाई में पूरे राजस्थान में चरणबद्ध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द समाधान नहीं निकाला तो प्रदेशभर उग्र आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर पूरण सिंह शेखावत, विजय कुमार यादव, अनवर हुसैन, रोहिताश रेगर, बृजराज सिंह शेखावत, महेश कश्यप, गौतम शर्मा, अजय सैनी, रवि कुमार वर्मा, सुरेश गुर्जर, जयराम यादव सहित अनेक कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
छठे और 7वें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करना। संविदा कर्मचारियों को स्थायी करना, ठेका प्रथा समाप्त करना। एमएसीपी का लाभ 9, 18, 27 साल के बजाय 7, 14, 21 व 28 साल में देना। प्रोबेशन पीरियड 2 साल से घटाना। पेंशन परिलाभ की अवधि 25 से घटाकर 20 वर्ष करना। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को 20 फीसदी प्रोत्साहन राशि देना और पेंशनभोगियों की कम्यूटेड राशि ब्याज मुक्त करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं।
Share :