कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के तत्वावधान में कोटपूतली के राजकीय आईटीआई में बुधवार को द्वितीय जिला स्तरीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। सहायक निदेशक कुंतल सैनी ने बताया कि शिविर में 20 निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिन्होंने 768 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया। शिविर में कुल 1190 बेरोजगार युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें कोटपूतली, विराटनगर, बहरोड़, मांढण, पावटा, बानसूर, नारायणपुर और नीमराणा सहित जिले की विभिन्न तहसीलों के युवा शामिल थे। मुख्य अतिथि राधा पटेल ने संस्थान में प्रशिक्षण की गुणवत्ता की सराहना करते हुए युवाओं को अधिक से अधिक कौशल विकास कार्यक्रमों से जुडऩे की सलाह दी। उन्होंने रोजगार सहायता कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला रोजगार कार्यालय अलवर के सहायक निदेशक हरीश कुमार नानकवाल, यूनियन बैंक के प्रबंधक दिनेश मीणा, आईआईटी बानसूर की अधीक्षक शुभि मिश्रा, भाजपा नेता जयराम गुर्जर, पार्षद प्रतिनिधि मुखिया पायला, जगत कसाना भी मौजूद रहे। शिविर का संचालन संस्थान के अनुदेशक रमेश चंद गुर्जर ने किया, जबकि गोपाल कुमार शर्मा ने आभार प्रकट किया।
2025-03-05