KOTPUTLI-BEHROR: हर सक्षम वर्ग करे जरुरतमंदों का सहयोग: पटेल

KOTPUTLI-BEHROR: हर सक्षम वर्ग करे जरुरतमंदों का सहयोग: पटेल

पुण्य तिथि पर विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के कल्याणपुरा खुर्द ग्राम निवासी समाजसेवी स्व.जितेन्द्र कसाना की छठी पुण्य तिथि पर सोमवार को विभिन्न सेवा कार्य किए गए। आयोजक महेन्द्र कसाना ने बताया कि विधायक हंसराज पटेल की उपस्थिति में आओ साथ चलें संस्था के प्रसादम अभियान के तहत जरुरतमंदों को भोजन-प्रसादी वितरित की गई। इसके साथ ही सर्दी से बचाव के लिए बेसहारा लोगों को कंबल बांटे गए और श्री जयसिंह गौशाला में गौ सवामणी का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक हंसराज पटेल ने जितेन्द्र कसाना को याद करते हुए कहा कि उनकी पुण्य तिथि पर इस तरह का आयोजन करना सराहनीय कदम है। उन्होंने हर सक्षम व्यक्ति को जरुरतमंदों की सेवा करने का आव्हान किया। इस दौरान भाजपा नेता हीरालाल रावत, पुष्कर रावत, राकेश भड़ाना, रामसिंह सूद, हेमंत राठौड़, रामसिंह बैंसला, एडवोकेट दयाराम गुर्जर, सतवीर पायला, फौजीराम आर्य, जिलेसिंह कसाना, किशन सेठ, राजवीर यादव व प्रीतम सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंत में आयोजक महेन्द्र कसाना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *