कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में शुक्रवार को श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद शर्मा ने पल्स आयुर्वेद एवं वेलनेस सेंटर का अवलोकन किया। उन्होंने सेंटर की सुविधाओं और सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि आयुर्वेद और योग आज हर व्यक्ति की प्राथमिक आवश्यकता बन चुके हैं। प्रमोद शर्मा ने टीम को महत्वपूर्ण सुझाव व दिशा-निर्देश भी दिए और कोटपूतली जैसे क्षेत्र में आयुर्वेद के इस रुप को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि पारंपरिक चिकित्सा पद्धति और आधुनिक संसाधनों का यह समन्वय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य की ओर ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा। पल्स अस्पताल की निदेशक डा. प्रीति एवं डा.महेन्द्र सिंह पलसानिया ने प्रमोद शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके बहुमूल्य सुझावों के लिए आभार जताया। इस अवसर पर डा.बीके शेखावत, डा.विक्रम, एचआर मैनेजर मूलचंद यादव, दिनेश व्यास सहित समस्त आयुर्वेदिक स्टाफ मौजूद रहा।
2025-04-13