भाजपा नेता जांगल के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 378 यूनिट रक्त एकत्रित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के 57 वें जन्मदिवस पर रविवार को भाजपा नेता यादराम जांगल के नेतृत्व में राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय कोटपूतली में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक हंसराज पटेल ने युवाओं को रक्तदान के लिये प्रेरित करते हुये कहा कि रक्तदान से पीडि़त व्यक्ति का जीवन बचता है इसलिए समय-समय पर आमजन को रक्तदान करते हुए अन्य लोगों को इस पुनित कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए। पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की डबल इंजन सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसले शत-प्रतिशत जनमानस के लिए कल्याणकारी साबित हो रहे हैं। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवायुष सिंह ने युवाओं को संदेश देते हुये कहा कि रक्तदान जीवनदान है। जिसमें युवाओं को अग्रणी होना चाहिये। साथ ही जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। भाजपा नेता यादराम जांगल ने कहा कि सनातन संस्कृति में वैदिक काल से ही जीवनदान को मानव का प्रथम कर्तव्य माना गया है और रक्तदान जीवन बचाने में बडा ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से प्रगति कर रहा है। शीघ्र विकसित राज्यों की श्रेणी में राजस्थान नए आयाम छुता नजर आएगा। इससे पहले विधायक, सांसद प्रतिनिधि ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। सुबह 10 बजे से ही शिविर में रक्तदाताओं की भीड लगी रही। शिविर में साढ़े तीन बजे तक कुल 378 यूनिट संग्रहित हो चुकी थी। इस मौके पर अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए। इस मौके पर पूर्व प्रधान विक्रम सिंह तंवर, पूर्व सरपंच जयराम सिंह गुर्जर, उप प्रधान प्रतिनिधि एड. राजेंद्र रहीसा, मण्डल अध्यक्ष एड.रमेश रावत, एड. चेतराम रावत, पूर्व चैयरमैन एड. महेन्द्र सैनी, धर्मपाल डेलीगेट, सुरेश मोठुका, रघुवीर गोयल, राजपाल डेलीगेट, सरपंच नाहरसिंह, अरूण सैनी, राजेंद्र डेलीगेट, राजेंद्र भौनावास, मुकेश चनेजा, राजाराम कसाना, कमल सैनी, सोनू चौधरी, निम्पु चौधरी, पार्षद मनोज गौड़, हेमंत राठौड़, कपिल शर्मा, डा.महेश जांगल, कंवर सिंह समेत सैकड़ों रक्तदाता व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने हंसराज पटेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर कोटपूतली श्री जयसिंह गौशाला में गायों को गुड व दलिया खिलाया तथा दिल्ली दरवाजा के पास स्थित राठौड़ पार्क में वृक्षारोपण भी किया गया।
Share :