KOTPUTLI-BEHROR: गढ़ कॉलोनी में बिजली संकट पर फूटा जन आक्रोश

KOTPUTLI-BEHROR: गढ़ कॉलोनी में बिजली संकट पर फूटा जन आक्रोश

कलेक्टर कार्यालय पर दो घंटे का धरना

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर की गढ़ कॉलोनी में लंबे समय से चल रही खराब बिजली आपूर्ति और ट्रांसफॉर्मर हटाए जाने की घटना के विरोध में मंगलवार को कॉलोनीवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां दो घंटे का जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तुरंत समाधान की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि विद्युत विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना के कॉलोनी से हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर को हटा दिया, जिससे क्षेत्र में गंभीर बिजली संकट उत्पन्न हो गया है। कॉलोनी में लगभग 200 से 250 घर हैं, लेकिन ट्रांसफॉर्मर हटने के बाद वोल्टेज घटकर महज 80 से 100 वोल्ट तक रह गया है। इससे पंखे, कूलर, फ्रिज जैसे घरेलू उपकरण काम नहीं कर पा रहे और भीषण गर्मी में लोग बेहाल हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना था कि ट्रांसफॉर्मर को किसी एक प्रभावशाली व्यक्ति की सुविधा के लिए हटाया गया है, जबकि आमजन को बुनियादी सुविधा से वंचित कर दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही ट्रांसफॉर्मर पुन: स्थापित कर बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरने के दौरान विक्रम सिंह राठौड़, जगजीत सिंह, रुडमल आर्य, ममित राठौड़, अरविंद, कैप्टन रामपाल, महेश, दीपक, बद्री प्रसाद कुमावत, ओमवीर कुमावत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *