KOTPUTLI-BEHROR: विदाई समारोह, होनहार छात्रों का सम्मान

KOTPUTLI-BEHROR: विदाई समारोह, होनहार छात्रों का सम्मान

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के मोलाहेड़ा ग्राम स्थित कमलेश पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 के विद्यार्थियों का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन जितेंद्र यादव, प्रधानाध्यापक प्रमोद यादव और मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि शीशराम द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया। शिक्षकों ने अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पिछले वर्ष कक्षा 5वीं, 8वीं और 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक प्रमोद यादव और चेयरमैन जितेंद्र यादव ने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर रहने और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में शिवकुमार, रमेशचंद, दिनेश कुमार, लक्ष्मीकांत कश्यप, योगेश कुमार, राहुल, पूरणचंद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Share :

2 Comments

  1. 66b uy tín Các slot game này không chỉ mang lại niềm vui mà còn cơ hội trúng những giải thưởng lớn với các vòng quay miễn phí và tính năng bonus độc đáo.

  2. live slot365 cung cấp số hotline hỗ trợ khách hàng 24/7: (+44) 2036085161 hoặc (+44) 7436852791. Tuy nhiên, do chênh lệch múi giờ, bạn nên liên hệ qua các phương thức khác như trò chuyện trực tiếp, email hoặc Zalo để được hỗ trợ nhanh chóng hơn.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *