कंधे में लगी गोली, हालत गंभीर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में गुरुवार शाम को उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब फाइनेंस रिकवरी के लिए आए युवक पर अज्ञात हमलावरों ने अचानक फायरिंग कर दी। इस हमले में युवक के कंधे में गोली लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना शाम करीब 5 बजे की है, जब टापरी निवासी राजेश गुर्जर पुत्र महावीर गुर्जर, अपने साथी के साथ आईडीएफसी बैंक के पर्सनल लोन की रिकवरी के लिए गोपालपुरा गांव गया था। इसी दौरान बाइक चला रहे राजेश पर अचानक फायरिंग की गई, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घायल अवस्था में उसे तुरंत राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस मौके पर, जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राजेन्द्र बुरडक़ पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए। पुलिस ने मामले की जांच के साथ ही अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
वित्तीय लेन-देन बना हमले की वजह
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह हमला लोन की रिकवरी को लेकर हुई कहासुनी के बाद हुआ बताया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घटना के बाद गोपालपुरा गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
Share :