राज्य सरकार ने जारी की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति
विधायक हंसराज पटेल ने जताया मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व डिप्टी सीएम दीया कुमारी का आभार
कहा : 06 वर्ष तक की उम्र के बालक-बालिकाओं, गर्भवती व धात्री महिलाओं को मिलेगा लाभ
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विधायक हंसराज पटेल की अनुशंषा पर राज्य सरकार ने कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में पांच नये आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत किये है। इस सम्बंध में महिला एवं बाल विकास मंत्री डिप्टी सीएम दीया कुमारी की बजट घोषणा के अनुरूप विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी द्वारा जारी आदेशानुसार कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत बुचारा की ढ़ाणी चौटक्या, ग्राम पंचायत भुरी भड़ाज की ढ़ाणी भड़ाज, ग्राम पंचायत कल्याणपुरा कलां स्थित भैंरूजी की ढ़ाणी, कस्बे के वार्ड नं. 30 स्थित पायला का मौहल्ला व वार्ड नं. 08 स्थित ढ़ाणी फौजावाली में नये आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। इस प्रकार पांच में से तीन आंगनबाड़ी ग्रामीण एवं दो आंगनबाड़ी शहरी क्षेत्र में खोले जावेगें। उपरोक्त स्वीकृति पर विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व डिप्टी सीएम दीया कुमारी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि नये आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने से 06 वर्ष की उम्र तक के बालक-बालिकाओं, गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को लाभ होगा। साथ ही इनमें अलग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का चयन किया जायेगा। सभी केन्द्र जल्द से जल्द खुलेगें। विधायक पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य स्थानों पर भी आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जायेगें। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे है।
Share :