KOTPUTLI-BEHROR: उड़े होली के रंग, चंग की थाप पर हुआ ‘धमाल’

KOTPUTLI-BEHROR: उड़े होली के रंग, चंग की थाप पर हुआ ‘धमाल’

होली-धुलण्डी परम्परागत रुप से सम्पन्न

भक्त प्रहलाद की पूजा के बाद होलिका दहन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र में होली-धुलण्डी का त्यौहार परम्परागत रुप से मनाया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली पर्व के मौके पर शहर समेत आसपास के गांवों में होलिका दहन किया गया तो वहीं ढप और चंग की ताल पर जगह-जगह लोग धमाल कार्यक्रम के तहत प्राचीन लोकगीत के माध्यम से होली की परंपरा को निभाते नजर आए। इससे पहले बड़ी संख्या में महिलाओं ने दहन स्थल पर जाकर भक्त प्रहलाद की पूजा-अर्चना की। रात्रि करीब साढ़े 11 बजे के बाद होलिका दहन हुआ। पावर हाउस के सामने पं.श्यामलाल शर्मा द्वारा युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल राज व अमन पटेल के हाथों विधिवत् रुप से भक्त प्रहलाद की पूजा-अर्चना कराई गई। पटेल परिवार करीब डेढ़ सदी से एतिहासिक परम्परा का निर्वहन कर रहा है। इस अवसर पर नव विवाहिताएं और कुंवारी कन्याओं ने 16 दिन चलने वाले गणगौर पर्व की शिव पार्वती के रूप में ईसर-गणगौर का पूजन किया। महिलाएं बाग-बगीचों से पात्रों में जल भरकर इन्हें फूलों से सजाकर पारंपरिक मंगल गीत गाती हुई ईसर-गणगौर के पूजन स्थल पर पहुंची। धुलंडी के मौके पर शहरी व ग्रामीण इलाके के लोग एक-दूसरे के गले मिलकर या फिर पांव छूकर होली पर्व की शुभकामनाएं देते दिखाई दिए। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर एएसपी वैभव शर्मा व डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार, मोहर सिंह, बाबूलाल मीणा व प्रदीप यादव के नेतृत्व में पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करता रहा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *