KOTPUTLI-BEHROR: तिरंगा यात्रा की तैयारी और जनसेवा पर फोकस

KOTPUTLI-BEHROR: तिरंगा यात्रा की तैयारी और जनसेवा पर फोकस

विधायक हंसराज पटेल ने ली बैठक, की जनसुनवाई

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र में शनिवार को संगठनात्मक मजबूती और जनसरोकारों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। यहां डाक बंगला परिसर में विधायक हंसराज पटेल की अध्यक्षता में भाजपा के सभी पांचों मण्डल अध्यक्षों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य विषय ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत प्रस्तावित तिरंगा यात्रा की तैयारियां रही। विधायक पटेल ने कहा कि यह यात्रा हमारे वीर सैनिकों के सम्मान और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का प्रतीक होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को यात्रा से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी और जनसहभागिता बढ़ाने के लिए क्षेत्र स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए। यात्रा की रुपरेखा, समय-सारणी और संपर्क योजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

संगठनात्मक एकजुटता और राष्ट्रभक्ति पर जोर

विधायक ने कहा कि आज का युवा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है, बशर्ते उसमें राष्ट्रभक्ति का तेज प्रज्वलित किया जाए। तिरंगा यात्रा न केवल सैनिकों को श्रद्धांजलि होगी, बल्कि जन-जन में देश प्रेम की भावना को भी सुदृढ़ करेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट रमेश रावत, अरुण सैनी, राजेंद्र सिंह, राजवीर यादव, सीताराम शर्मा, पूर्व सरपंच जयराम सिंह गुर्जर, पूर्व चेयरमैन महेंद्र सैनी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सुने आमजन के अभाव-अभियोग

बैठक के बाद विधायक पटेल ने डाक बंगला परिसर में जनसुनवाई का आयोजन कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी। गर्मी के मौसम में बढ़ती पेयजल किल्लत और विद्युत कटौती को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने शिकायतें की। विधायक ने मौके पर ही जलदाय व विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आसपास के गांवों और ढाणियों से आए ग्रामीणों ने सडक़, स्वास्थ्य, सफाई और पेंशन जैसी जनकल्याण योजनाओं में आ रही बाधाओं से अवगत कराया। विधायक ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निस्तारण के आदेश जारी किए।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *