कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली भाजपा उत्तर मण्डल के संगठन पर्व के ग्राम सांगटेडा में बूथ नंबर 42 और 43 के बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति का गठन किया गया। इसे लेकर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी सत्यवीर यादव थे, जबकि अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष रमेश रावत ने की। इस दौरान रमेश रावत सहित सरपंच सोनू चौधरी, अशोक जाट, कृष्ण कुमार व विरेंद्र जाट समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया। बैठक में यादराम जांगल, राजेश जाट, मनीष स्वामी, कर्ण सिंह, मनोज धानका, सतीश जाट, बिंटू चौधरी, भीम सिंह, हरीश जाट, अजीत सिंह, मनजीत जाट समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
2024-12-02