पदयात्रियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा और सेवा का महायज्ञ
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समर्पण और मानवता की भावना को आगे बढ़ाते हुए श्री श्याम जी सेवा समिति, कोटपूतली द्वारा खाटू धाम के पदयात्रियों के लिए चतुर्थ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं विश्राम गृह का आयोजन 3 मार्च से शहर के बानसूर रोड़ स्थित जय दुर्गे धर्म कांटे के पास किया जाएगा। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श, दवा वितरण और स्वास्थ्य जांच की जाएगी। शिविर में आने वाले पदयात्रियों के लिए विश्राम गृह की भी व्यवस्था की गई है। विप्र सेना के जिला महामंत्री मनोज भारद्वाज ने बताया कि शिविर पदयात्रियों के लिए उत्तम व्यवस्थाएं की गई हैं।
bg3obm
qgakae
oxeac4