कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर की गढ़ कॉलोनी में गुरुवार को गैस रिसाव के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, लेकिन एक महिला झुलस गई। जानकारी के अनुसार, मूल रुप से जैनपुरबास की रहने वाली सोनिया पत्नी अंकित गढ़ कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है। गुरुवार को रसोई में गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से अचानक गैस रिसाव हो गया और चिंगारी से आग लग गई, जिससे सोनिया बुरी तरह झुलस गई। परिजनों द्वारा तुरंत उन्हें राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरु कर दी है।
2025-05-15