KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में गैस टैंकर हादसा, मचा हडक़ंप

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में गैस टैंकर हादसा, मचा हडक़ंप

बेकाबू टैंकर ने तोड़ा डिवाइडर, हाईवे पर अफरा-तफरी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित शहर के बानसूर मोड़ पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। तेज रफ्तार से गुजर रहा गैस टैंकर सामने आई गाड़ी को बचाने के चक्कर में बेकाबू हो गया और डिवाइडर तोडक़र दूसरी ओर जा पहुंचा। टैंकर में गैस रिसाव का खतरा बढऩे से इलाके में दहशत फैल गई और दोनों ओर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

पुलिस की मुस्तैदी से टला हादसा

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक व थानाधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हाईवे के दोनों तरफ सुरक्षा घेरा बनाकर लोगों को दूर किया। हाईवे से सटी दुकानों को तत्काल बंद कराया गया और किसी भी संभावित विस्फोट को रोकने के लिए दमकल को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को डिवाइडर से हटाकर दूर खड़ा करवाया। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस को आवागमन सुचारु करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एहतियातन, पुलिस ने कुछ समय के लिए हाईवे का यातायात पूरी तरह से रोक दिया था।

दिल्ली जा रहा था गैस टैंकर

यह गैस टैंकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था। अगर गैस रिसाव हो जाता या फिर कोई चिंगारी भडक़ जाती तो हाईवे पर भयावह हादसा हो सकता था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा होते-होते टल गया, लेकिन यह घटना हाईवे पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर एक बड़ा सबक जरुर दे गई।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *