समाज की चुनाव प्रक्रिया 8 से
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के सैनी छात्रावास में जनसमिति द्वारा आयोजित आम सभा में समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सभा की अध्यक्षता जन प्रमुख रामौतार सैनी ने की। इस मौके पर भामाशाह मोहनलाल सैनी निवासी ढाणी डांसावाली ने सैनी छात्रावास में एक नया कमरा बनाने की घोषणा की। इसके बाद जनसमिति कार्यकारिणी और समाज बंधुओं ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। सभा में संस्था की आगामी कार्य समिति के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान चुनाव प्रक्रिया के बारे में घोषणा की गई, जिसमें आवेदन पत्र भरने की तिथि 8 मई, आवेदन जांच तिथि 9 मई और उम्मीदवार एवं मतदाता की आम सहमति के लिए मीटिंग तथा नाम वापसी की तिथि 11 मई तय की गई। यदि आम सहमति नहीं बनती है तो चुनाव चिन्ह आवंटन 12 मई को होगा और मतदान व मतगणना 18 मई को संपन्न होगी। सभा में पूर्व जन प्रमुख जगदीश प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष बिडदीचन्द हवलदार, मंडी अध्यक्ष रमेश भगत, पूर्व सरपंच रामकुमार, पार्षद रामेश्वर, पूरणमल, कैलाश कपड़े वाले, डा.धर्मवीर सैनी, ख्यालीराम सैनी, रणजीत सैनी, ओमप्रकाश सैनी सहित समाज के काफी लोग उपस्थित थे।