कृषि कॉलेज में विश्व जल दिवस मनाया
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पाथरेड़ी ग्राम स्थित कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व जल दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण और सामाजिक कुरीतियों पर जागरुकता फैलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय अधिष्ठाता डा.सुरेंद्र सिंह मनोहर ने की। उन्होंने रहीमदास के दोहे ‘रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून…’ के माध्यम से जल संरक्षण का महत्व समझाया। एनएसएस प्रभारी डा.प्रवीण पिलानियां ने जल संकट की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘जल ही कल है’ और ‘जल ही जीवन है।’ अतिरिक्त छात्र कल्याण प्रभारी डा.डीके बैरवा ने छात्रों को जल बचाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर डा.वीएस मीणा, डा.नीरज कुमार, डा.ओमेश, डा.प्रवीण हटवाल, दीपक कुमार, कुंदन व सचिन सहित काफी संख्या में छात्र मौजूद रहे। मंच संचालन डा.सुशीला ऐचरा ने किया और अंत में डा.सुरेंद्र कुमार ने आभार व्यक्त किया।