कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के पल्स आयुर्वेद हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कोटपूतली की ओर से रामनवमी और दुर्लभ रवि पुष्य नक्षत्र के विशेष अवसर पर एक विशेष स्वर्ण प्राशन निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हॉस्पिटल के निदेशक डा.महेंद्र सिंह पलसानिया के नेतृत्व में संपन्न हुआ। स्वर्ण प्राशन संस्कार के लिए सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक चलाए गए इस शिविर में 92 बच्चों को स्वर्ण भस्म, गौघृत और ब्राम्हमी, शंखपुष्पी, वचा, जटामांसी जैसी मेधावर्धक औषधियों से निर्मित आयुर्वेदिक घुट्टी पिलाई गई। इस विशेष औषधि को आयुर्वेदाचार्य बीके शेखावत और विक्रम यादव की देखरेख में हवन यज्ञ के पश्चात वितरित किया गया। डा.पलसानिया ने बताया कि स्वर्ण प्राशन बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने, मानसिक और शारीरिक विकास, बुद्धि व स्मरण शक्ति में वृद्धि, तथा मौसमी बीमारियों से रक्षा के लिए अत्यंत प्रभावी माना गया है। यह बालकों की आयु, बल, वर्ण व मेधा को संजीवनी शक्ति प्रदान करता है। उन्होंने आगे कहा कि रामनवमी और पुष्य नक्षत्र का यह दुर्लभ संयोग अत्यंत पुण्यदायक माना जाता है और इस दिन स्वर्ण प्राशन कराने से बच्चों में रामत्व की शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
2025-04-06