KOTPUTLI-BEHROR: वाहन चालकों के लिए गुड न्यूज: चालू हो गया पूतली फ्लाईओवर

KOTPUTLI-BEHROR: वाहन चालकों के लिए गुड न्यूज: चालू हो गया पूतली फ्लाईओवर

दोनों लेन चालू, वाहनों ने भरी रफ्तार, मिलेगा जाम से राहत

एनएचएआई के अधिकारियों ने किया उद्घाटन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिला समेत देशभर के वाहन चालकों के लिए खुशखबरी सामने आई है। जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित शहर के पूतली मोड़ पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य न केवल पूरा हो गया, बल्कि सोमवार को विधिवत् पूजन के बाद इस आवागमन भी चालू कर दिया गया है। हाईवे प्राधिकरण के परियोजना निदेशक अजय कुमार आर्य के निर्देश पर साइट इंजीनियर सतीश सिंह ने विधिवत् पूजन के बाद नारियल फोड़ कर हाईवे पर आवागमन शुरु किया। इस दौरान टीम लीडर अभय शुक्ला, आरई ओमप्रकाश चौधरी, एसपीएस राजकुमार मैथी, निर्माण कंपनी के सोयब एमएन और आनंद कुमार सैनी सहित विभिन्न शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

मंजूर हुए थे 31.83 करोड़ रुपए

पूतली कट पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए कुल 31.83 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई थी। पिछले साल ही इसका काम शुरु हुआ था। इस एक साल में निर्माण कार्य के चलते वाहन चालकों सहित क्षेत्र के वाशिंदों में भारी मुसीबतें झेलनी पड़ी, किन्तु अब यहां का सफर सुकून भरा हो गया है। यहां अब अक्सर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। कम समय में लोगों की यात्रा सुगम होगी और समय तथा ईंधन की भी बचत होगी। ज्ञात रहे कि साल 2009 में तत्कालीन यूपीए-2 सरकार के समय जयपुर-दिल्ली राजमार्ग के सिक्स लेन विस्तारीकरण के समय कोटपूतली के बानसूर कट, पूतली कट समेत सांगटेड़ा में पुलिया निर्माण के कार्यों को लम्बित छोड़ दिया गया था, जिससे बीते 15 सालों में पूतली कट व बानसूर कट समेत सांगटेड़ा कट पर हुए हादसों में सैकड़ों लोगों ने अपनी जानें गंवाई। वर्ष 2022 में तत्कालीन सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह के प्रयासों से केन्द्र सरकार द्वारा शहर के पूतली कट और बानसूर कट पर पुलिया निर्माण स्वीकृत कर दिया गया था और उसके अगले वर्ष अर्थात 2023 में सांगटेड़ा में भी पुलिया निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है।

यहां भी बनेंगे फ्लाईओवर

दो साल पहले दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर 3 फ्लाईओवर एवं 5 बड़े पुलों के निर्माण कार्य के लिए 145.23 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हुई थी। जिनमें कोटपूतली के बानसूर मोड़ व पूतली कट पर फ्लाईओवर शामिल थे। अब आगामी कुछ माह में ही बानसूर कट पर भी 30.83 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरु हो जाने की संभावना है। इसके अलावा सांगटेड़ा में भी फ्लाईओवर निर्माण के लिए केन्द्र सरकार ने 33 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की थी। ग्रामीण यहां भी जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होने की आस लगाए बैठे हैं।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *