कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कोटपूतली सेवा केंद्र पर ब्रह्मकुमारी संस्था की अंतरराष्ट्रीय प्रशासिका दादी जानकी की पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई गई। केंद्र की प्रभारी बीके लक्ष्मी बहन ने बताया कि दादी जानकी ने अपने जीवन को सत्य, सादगी और ईश्वरीय प्रेम में समर्पित किया। उन्होंने देश-विदेश की यात्रा कर शांति और आध्यात्मिकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। इस दौरान ब्रह्मकुमारी परिवार के सभी भाई-बहनों ने दादी जानकी को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। बहनों ने उनके आदर्शों को अपनाने और समाज में शांति एवं प्रेम फैलाने का संकल्प व्यक्त किया।
2025-03-25