KOTPUTLI-BEHROR: बनेठी स्कूल में कैरियर मेला, छात्रों का मार्गदर्शन

KOTPUTLI-BEHROR: बनेठी स्कूल में कैरियर मेला, छात्रों का मार्गदर्शन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के बनेठी ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को कैरियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूको बैंक के प्रबंधक विजय यादव थे, जबकि अध्यक्षता पूर्व सरपंच सुरेश सिंह तंवर ने की। इस दौरान अतिथि के रुप में रमेश सिंह तंवर, बेगम सिंह तंवर व बलवीर वर्मा भी मौजूद रहे। सीबीईओ भागीरथ मीणा तथा एसीबीईओ दयाराम चौरडिय़ा ने भी कैरियर मेले का अवलोकन करते हुए आयोजन की प्रशंसा की। प्रिंसिपल राजकुमार बैरवा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। शिक्षक विजय कुमार जांगिड़ ने बताया कि मेले में बैंक प्रबंधक विजय यादव, रामकुमार यादव, कृषि अधिकारी राजाराम रावत, शॉर्ट हैंड विशेषज्ञ अनिल शर्मा, पुलिस सेवा से रमेश सिंह तंवर, सेना से बेगम सिंह तंवर, शिक्षा क्षेत्र से बलवीर वर्मा, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से मनीष मीणा, खेलकूद से सुबेदार सुरेंद्र सिंह, वाणिज्य क्षेत्र से विजय कुमार जांगिड़, कला क्षेत्र से राजकुमार बैरवा व विज्ञान क्षेत्र से प्रदीप जांगिड़ ने परामर्श व मार्गदर्शन देते हुए कैरियर से संबंधित अनेक जानकारियां दी। शॉर्ट हैंड ट्रेनिंग सेंटर संचालक अनिल शर्मा ने गरीब व बेसहारा बालकों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण की घोषणा की। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने कैरियर डवलपमेंट को दर्शाने वाले रंगीन चार्ट, पिक्चर, क्ले इत्यादि के साथ अपनी-अपनी स्टॉल भी लगाई।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *