KOTPUTLI-BEHROR: भक्तिमय संकीर्तन से गूंजा हनुमान-श्याम मंदिर

KOTPUTLI-BEHROR: भक्तिमय संकीर्तन से गूंजा हनुमान-श्याम मंदिर

श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
प्रथम फाल्गुन महोत्सव के तहत श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव बीती रात कोटपूतली के डूंगावाला श्री हनुमान-श्याम मंदिर परिसर में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष साज-सज्जा, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, भव्य दरबार और विशाल जागरण का आयोजन हुआ। मंदिर के महंत मातादीन पुजारी ने विशेष पूजा-अर्चना के साथ अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद गायक कलाकार घनश्याम शर्मा ने गणेश वंदना से जागरण की शुरुआत की। जागरण में प्रेम तंवर दौसा, नेमीचंद शर्मा, हीरालाल अवाना, मौसम मीनाक्षी व जितेन्द्र जोशी सहित अन्य कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए तो श्रद्धालु झूम उठे। भजनों पर श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर झूमने और नृत्य करने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम में बाहरी मंडलों और अतिथियों का माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एडवोकेट बजरंगलाल शर्मा, मैथिली शरण बंसल, जीतसिंह यादव, दुलीचंद मान, मनोज अग्रवाल, संतोष मीणा, विनोद शर्मा, सुरेश चंद मीणा, हरिराम गुर्जर, महेश गुर्जर, दीपक मीणा, कैलाश गुप्ता, सचिन मीणा, सोनू लाडला, रामानंद अग्रवाल, हरदान पायला, महेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *