कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट शिंभूदयाल सैनी के आकस्मिक निधन पर अभिभाषक संघ की ओर से परिजनों को आर्थिक सहायता राशि सौंपी गई। संघ के अध्यक्ष उदय सिंह तंवर ने बताया कि शिंभूदयाल के निधन पर सहायता के रुप में एक लाख रुपए की राशि सौंपी गई है। साथ ही परिवारजनों को आगे भी जरुरत पडऩे पर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष रणजीत सिंह वर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, योगेश सैनी, शिवकुमार शर्मा, रुपेश सेहरा, विजय सैनी, विकास मीणा, ओमप्रकाश सैनी, आशीष जोशी, सैनी समाज के अध्यक्ष राकेश सैनी, बाबूलाल सैनी व डा.प्रवीण सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।
2025-01-20