KOTPUTLI-BEHROR: हनुमानजी के वार शनिवार को मंदिर में चोरी

KOTPUTLI-BEHROR: हनुमानजी के वार शनिवार को मंदिर में चोरी

बालाजी के चांदी के मुकुट व छत्र ले उड़े चोर

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के एतिहासिक और आस्था के केंद्र तालाब वाले हनुमान मंदिर में शनिवार को चोरी की वारदात ने न केवल मंदिर प्रबंधन, बल्कि श्रद्धालुओं को भी स्तब्ध कर दिया। अज्ञात चोर मंदिर से हनुमानजी की मूर्ति पर चढ़े दो चांदी के मुकुट और पांच छत्र चुरा ले गए। मंदिर के पुजारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 1 बजे वे रोज की तरह मंदिर बंद कर अपने घर गए थे। जब वे शाम 4 बजे वापस लौटे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर रखे चांदी के आभूषण व पूजन सामग्री गायब थी। तुरंत सूचना पर कोटपूतली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरुकी। शनिवार का दिन हनुमानजी का विशेष वार माना जाता है, ऐसे में शाम को मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इस घटना के बाद मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं में आक्रोश और मायूसी का माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था या सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, जिससे चोरों को वारदात करने में आसानी हुई। श्रद्धालुओं और नागरिकों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *