कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के हरदीप सिंह ने राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग गेम में सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाकर कोटपूतली-बहरोड़ जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने दौसा जिले में आयोजित इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस उपलब्धि पर एसडीएम बृजेश चौधरी ने मैडल पहनाकर हरदीप सिंह को सम्मानित किया। हरदीप सिंह ने अपने 8 साल के पावर लिफ्टिंग कैरियर में 1 इंटरनेशनल गोल्ड मेडल, 1 नेशनल सिल्वर मेडल, 6 स्टेट मेडल और 10 से अधिक जिला स्तरीय मेडल तथा 30 से अधिक मेडल लोकल गेम्स में प्राप्त कर चुके हैं।
2025-02-08